
गुजरात दौरे पर पीएम: अचानक रुका मोदी काफिला, नरेंद्र मोदी ने की पुराने मित्र से मुलाकात
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017
Comment
गुजरात दौरे पर पीएम: अचानक रुका मोदी काफिला, नरेंद्र मोदी ने की पुराने मित्र से मुलाकात
नई दिल्ली, संवाददाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को द्वारकाधीश मंदिर से निकलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला अचानक रूक गया इसके बाद मोदी खुद गाड़ी से निकले और एक व्यक्ति से से मिले। पीएम ने उस व्यक्ति से उसका और परिवार का हाल चाल जाना। पीएम ने जिस व्यक्ति से मुलाकात वो उनके पुराने मित्र हरिभाई थे। नरेंद्र मोदी और हरिभाई पिछले 52 साल से अच्छे मित्र हैं।
0 Response to "गुजरात दौरे पर पीएम: अचानक रुका मोदी काफिला, नरेंद्र मोदी ने की पुराने मित्र से मुलाकात"
एक टिप्पणी भेजें