-->
राशन नही मिला तो लाभुकों ने घेरा डीलर का घर, भाग निकला डीलर

राशन नही मिला तो लाभुकों ने घेरा डीलर का घर, भाग निकला डीलर

राशन नही मिला तो लाभुकों ने घेरा डीलर का घर, भाग निकला डीलर

पलामू, संवाददाता :

दो माह से राशन नहीं मिलने से आक्रोशित पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के सोहरी गांव के दर्जनों कार्डधारियों ने सोमवार को डीलर कृष्णा उरांव के घर कुबुआ गांव जाकर घेराव किया। साथ ही जमकर हंगामा किया। घर के घेराव की सूचना मिलते ही डीलर घर से निकल गया। हंगामा कर रहे सीताराम भुइयां,सुनीता देवी, कैलाश भुइयां, बच्चू भुइयां, प्रदीप भुईया, सविता देवी समेत दर्जनों लाभुकों ने बताया कि डीलर सितंबर व अक्टूबर माह का राशन का उठाव कर लिया है। राशन उठाव के बाद भी डीलर लाभुकों को राशन नहीं दे रहा है। दो माह के राशन उठाने के बाद भी डीलर लाभुकों को मात्र एक माह का राशन देने की बात कह रहा है। लाभुकों का कहना है कि दो माह का राशन मिलेगा तब ही राशन लेंगे। डीलर के खिलाफ विधायक, एमओ, डीसी के पास शिकायत करेंगे। बकाया राशन नहीं मिला तो सड़क जाम करेंगे। लाभुको ने कहा कि छठ पर्व में भी राशन नहीं मिलने के कारण कई लोग भूखे पेट रह रहे हैं। 6 किलो मीटर से राशन लेने लाभुक कुबुआ गांव डीलर के पास आते हैं। यहां डीलर राशन देने से साफ इंकार कर रहा है।

राशन उठाव के बाद भी डीलर लाभुकों को राशन नहीं दे रहा है तो यह गंभीर मामला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी:- अजीत कुजूर,एमओ, लेस्लीगंज, पलामू

मशीन मात्र एक माह का काम कर रहा है। मशीन के आधार पर ही राशन का वितरण करना है। लाभुकों को कहने से क्या होगा:- कृष्णा उरांव, डीलर कुबुआ, लेस्लीगंज।

0 Response to "राशन नही मिला तो लाभुकों ने घेरा डीलर का घर, भाग निकला डीलर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4