
सांसद "श्री सतीश चंद्र दुबेजी" ने रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारी सदस्य से मुलाकात कर रखी मांगे
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017
Comment
सांसद "श्री सतीश चंद्र दुबेजी" ने रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारी सदस्य से मुलाकात कर रखी मांगे
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
वाल्मीकिनगर लोकसभा के माननीय सांसद "श्री सतीश चंद्र दुबेजी" ने रेल भवन (नई दिल्ली) में रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारी सदस्य (यातायात) "मोहम्मद जमशेद जी" से मुलाकात करके अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए रेलवे से जुड़ी निम्नलिखित मांगो को उनके समक्ष रखा..
1.गोरखपुर- मुजफ्फरपुर वाया कप्तानगंज-बगहा- नरकटिया गंज के बीच पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाय.
2. छठ पूजा के बाद वापसी के लिए वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से होते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए.
3. 12211/12212 गरीब रथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए.
4.सत्याग्रह एक्सप्रेस में यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए पेंट्रीकार लगाया जाए.
0 Response to "सांसद "श्री सतीश चंद्र दुबेजी" ने रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारी सदस्य से मुलाकात कर रखी मांगे"
एक टिप्पणी भेजें