-->
बगहा नगर परिषद के छठ घाटों को सजाने का काम अंतिम चरण पर

बगहा नगर परिषद के छठ घाटों को सजाने का काम अंतिम चरण पर

बगहा नगर परिषद के छठ घाटों को सजाने का काम अंतिम चरण पर

बगहा पश्चिमी चंपारण, संवाददाता, विजय कुमार शर्मा

सोमवार को सभापित प्रतिनिधि अधिवक्ता फिरोज आलम और उपसभापति जितेंद्र राव सहित अन्य वार्ड पार्षदों और  कर्मियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया।छठ घाटों पर साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था को सही करने सहित घाट पर सुरक्षित आस्था के माहपर्व को मनाने को कई दिशा निर्देश दिये। सोमवार  को नगर के डूमवालिया,पारस नगर,रत्नमाला,पॉवर हाउस आदि अन्य घटों का निरीक्षण किया गया। सभी घाट संचालको को शक्त हितायत में कहा गया कि हर हाल में घटों को सुरक्षित रखना हैं ।इस निरीक्षण में वार्ड पार्षदों,अन्य कोई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

0 Response to "बगहा नगर परिषद के छठ घाटों को सजाने का काम अंतिम चरण पर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4