-->
ज़िला जनता दल यूनाइटेड की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित

ज़िला जनता दल यूनाइटेड की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित

ज़िला जनता दल यूनाइटेड की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित

संवाददाता बगहा, प, च, विजय कुमार शर्मा

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री कैलाश बैठा जी ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक प्रखंड में जिला से प्रभारी भी नियुक्त किये गए जिसमे बगहा नगर- राकेश सिंह, बगहा-1 इम्तेयाज़ अहमद, बगहा-2 रामाकांत कुशवाहा, पिपरासी-बबन यादव, मधुबनी- विनोद कुशवाहा, ठकरहा-नन्दकिशोर राम, भितहा- जितेंद्र कुशवाहा, रामनगर-सुरेंद्र उरांव और गौनाहा- प्रताप चंद काजी प्रभारी नियुक्त किये गए।

बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा पार्टी संविधान,घोषणा पत्र एवं जय प्रकाश नारायण जयंती पर विशेष जानकारी की प्रतिलिपि वितरित की गई। पार्टी जयप्रकाश नारायण के अलावे गांधी, अम्बेडकर, लोहिया और कर्पूरी की जयंती भी मनाएगी। सभी साथियों को अपने घर पर पार्टी का झंडा और नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए गए। सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी अपने प्रकोष्ठ के विस्तार का सुझाव दिया गया।

बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक श्री प्रभात रंजन सिंह, पशुपति गुप्ता, राकेश सिंह, नन्दकिशोर राम, मुशताक़ अहमद, मुन्ना गुप्ता, अब्दुल ग़फ़्फ़ार, जुगनू आलम, प्रेमशीला गुप्ता, संजय राय, संजय मिश्रा, म० ग़्यासुद्दीन, दयाशंकर गुप्ता, हैदर अली, सुरेंद्र ऊराँव, ऊमाशंकर पटेल, सुरेंद्र बैठा, ओम प्रकाश शाही, मुरारी चौधरी, विभव राय, सिंगलदीप गद्दी, लाल बाबू पटेल, विशुन सहनी, रामाशीष बैठा और आरती देवी आदि शामिल।

0 Response to "ज़िला जनता दल यूनाइटेड की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4