
समूह बैंक के नाम पर नौकरी व लोन देने का झांसा देकर रुपया लेती महिला को ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले
समूह बैंक के नाम पर नौकरी व लोन देने का झांसा देकर रुपया लेती महिला को ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले
रिपोर्टर -सन्तोष कुमार सिंह
वाराणसी :-8/10/17 आज रविवार की दोपहर लगभग दो बजे रिंकी देवी पत्नी विजय राम ग्राम नरपतपूर चौबेपुर (झाम के मरई) निवासी है।यह महिला गरीब महिलाएं व आदमी को नोकरी व लोंन दिलाने का झासा देते थे । ग्रामीण गरीब महिला पुरुष नौकरी ना मिलने और लोन भी ना मिल पाने के बाद वह लोग जब निरास हो गए तो वह सभी लोग उस महिला से अपना अपना रुपया मांगे धमकी देने लगी महिलाए स्थानीय थाने पर इस मामले से सम्बन्धित कम्पलेन किया तो चिरईगाँव पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स संग मौके पर जाकर उस जालसाज महिला रिंकी देवी को पकड़ा और उसके बाद जिला अस्पताल वाराणसी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के कैम्पस में स्थित आशा ज्योति केंद्र में लाकर पूछ ताछ किया गया है ।
समझौता पत्र बना 30/10/17 को कुछ लोग को वापस देने वादा कि सूत्रों से जानकारी हुए कि किसी से 20 हजार तो कितनो से 50 हजार और तो और किसी किसी से दो लाख रुपये तक की रकम ले ली है व बताया जाता है की यह जालसाज महिला अब तक 50 की संख्या के ऊपर लोगों से रुपये ली है लेकिन अब रुपये देने से भाग रही थी॥
नौकरी ;लोन देने का झांसा में फँसी महिलायें पुरूष के नाम ध्रुवदास जायसवाल ; संजय यादव ;विनोद यादव ;सुषमा मिश्रा ;माया मिश्रा ;कलावती देवी ;शीला ;मीरा यादव ;पिंटू यादव ;मुलायम यादव ;मनोज यादव ;सीमा सहित और अन्य कई महिलाओ और पुरुषों का रुपया ;आधार कार्ड सहित कई ज़रूरी कागजात नौकरी व लोन देने के नाम पर लिया गया है ।
चिरईगाँव चौकी की पुलिस आशा ज्योति केन्द्र से पुछताछ के बाद रिंकी नामक जालसाज महिला को पकड़ कर ले गयी है ॥
0 Response to "समूह बैंक के नाम पर नौकरी व लोन देने का झांसा देकर रुपया लेती महिला को ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले "
एक टिप्पणी भेजें