
अतिक्रमण हटवाते समय उपजिलाधिकारी रामकेश यादव बुरी तरह से हुए घायल
भाटपार रानी देवरिया, संवाददाता, प्रिया पान्डे
अतिक्रमण हटवाते समय उपजिलाधिकारी रामकेश यादव बुरी तरह से हुए घायल
नगर भाटपार रानी मे अतिक्रमण हटवाते समय उपजिलाधिकारी रामकेश यादव बुरी तरह से घायल। अतिक्रमण हटा रहे जी सी बी अचानक बैक होते ही उसके पीछे खड़े श्री यादव चपेट में आ गये और उसी में दब गये जिन्हे वहाँ उपस्थित स्टाफ और लोगों ने निकाल कर तत्काल देवरिया के लिए भेज दिया ।
आज सुबह से ही नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इसकी शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय के सामने से हुई सभी के घर के सामने नाली के उपर और कटरैन आदि का छज्जा निकालने वालो के उपर कार्यवाही की जा रही है । घटना शकील पुत्र भोला मुहम्मद का अतिक्रमण हटाते समय घटित हुआ । समाचार लिखते समय तक अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया चालू थी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी भाटपार रानी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा है । अतिक्रमण हटवाते समय प्रशासन के उपर यह आरोप लगाया है कि बिना सिमांकन किए बिना अतिक्रमण जबरन हटवाया जा रहा है । पुलिस-प्रशासन एवं लोगों के बीच तु तु मै मै नोक झोक थक्का मुक्की नारेबाजी लगाने की भी सूचना मिली है।
0 Response to "अतिक्रमण हटवाते समय उपजिलाधिकारी रामकेश यादव बुरी तरह से हुए घायल"
एक टिप्पणी भेजें