-->
क्षेत्र की समस्या के समाधान मे शिव सेना मैदान मे

क्षेत्र की समस्या के समाधान मे शिव सेना मैदान मे

राजमहल, संवाददाता।

क्षेत्र की समस्या के समाधान मे शिव सेना मैदान मे।

        
कल दिनांक 09 अक्टूबर 2017 को राजमहल बिधुत बिभाग कार्यालय के समक्ष शिव सेना साहिबगंज जिला इकाई द्वारा राजमहल नगर एवं अन्य ग्रामिण क्षेत्रो मे बिधुत आपूर्ति बाधित एवं लो वोल्टेज से परेशानी को लेकर बिधुत बिभाग राजमहल का पुतला दहन एवं प्रदर्शन कार्यक्रम ज़िला प्रमुख सह 01 राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी के नेतृत्व में किया जाएगा। वही बिधुत समस्या से सम्बधित मांग पत्र भी ज्ञापन के रुप मे दिया जायेगा।

0 Response to "क्षेत्र की समस्या के समाधान मे शिव सेना मैदान मे"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4