-->
डांसिंग ,सिंगिग,मॉडलिंग का महामुकाबला व फ़ाइनल शो कार्यक्रम सम्पन्न

डांसिंग ,सिंगिग,मॉडलिंग का महामुकाबला व फ़ाइनल शो कार्यक्रम सम्पन्न

उन्नाव, संवाददाता, अविनाश कुमार

डांसिंग ,सिंगिग,मॉडलिंग का महामुकाबला व फ़ाइनल शो कार्यक्रम सम्पन्न

उन्नाव शुभ संकल्प सेवा समिति उत्तर प्रदेश लखनऊ के उन्नाव ब्रांच के तत्वधान में डांसिंग ,सिंगिग,मॉडलिंग का महामुकाबला व फ़ाइनल शो कार्यक्रम आज उन्नाव के सौभाग्य पैलेश में संपन्न हुवा इस कार्यक्रम में उन्नाव, लखनऊ,कानपुर व अन्य जगहों के लगभग सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभागी शाली कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डांस सिंगिग के मंच पर तमाम बच्चों ने स्टेट पर गाने गाकर डांस किया और बच्चों ने मॉडलिंग के साथ अपने हुनर का भी जोरदार आगाज किया और फिनाले के महामुकाबला कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों के बीच फिनाले का विनर चुना गया

इस कार्यक्रम में मुख्याअतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता संरक्षक श्री राम बाजपेयी
,विश्वाश त्रिपाठी
व टीम के अध्यक्ष सतीश बाजपेयी ,उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता ,सचिव जीतेन्द्र कुमार कोषाअध्यक्ष मनोज गुप्ता,शैलेन्द्र कुमार
अदि लोगो ने कार्यक्रम का आगाज किया और फिनाले महामुकाबले में सहयोगी शिव बालक राम सरोज विशाल सिंह चौहान संजीव कुमार (रज्जन) बच्चों का भी उत्साह बढ़ा कर फाइनले में बच्चों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर उत्साह बढ़ाया और फिनाले का विनर चुना

वही सिंगिग के जजमेंट अयाश फारुकी
डांस के जजमेंट मोनिका यादव,स्नेहा आदित्य(बैंग्लोर)
मॉडलिंग के जजमेंट शिव खत्री व सलमान खान व तमम लोगो ने विनर विजेता चुना

और फाइनल मुकाबले में सैकड़ो बच्चों के बीच किन्ही एक विजेता को चुनकर विनर
विजेता बच्चों के नाम

जहाँ-मिस्टर उन्नाव का खिताब- आकाश तिवारी ने हासिल किया

मिस उन्नाव का खिताब- मोनिका द्विवेदी
मिस एंड मिस्टर पसनाल्टी-लखनऊ के सौरभ कुमार
मिस पसनाल्टी-रूचि कश्यप

सिंगगिंग-ए ग्रुप जिकरा वसीम
नवीन गौतम
सिंगिंग -बी ग्रुप अभिषेक ,रोशनी

सिंगिंग -सी ग्रुप दिपांसी पाठक
वासिक अली

डांस ग्रुप ऐ-प्रगति गुप्ता ,दर्शिका विमल
डांस ग्रुप बी -लाडो गौतम ,नैतिक
डांस ग्रुप सी -दिपांसी दीक्षित मोनिका द्विवेदी

0 Response to "डांसिंग ,सिंगिग,मॉडलिंग का महामुकाबला व फ़ाइनल शो कार्यक्रम सम्पन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4