
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद के कार्यपालक का किया पुतला दहन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद के कार्यपालक का किया पुतला दहन
बगहा संवाददाता, विजय कुमार शर्मा
आज पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर की विभिन्न परेशानियों को देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा था ।
इस मांग पत्र पे कार्यपालक द्वारा उदासीनता दिखाई गई । ये शहर के हित मे नही है । नगर परिषद नरकटियागंज विकाश के कार्यो में लगातार पिछे होते जा रहा है जिससे कार्यकर्ताओ रोम नगर वासी में आक्रोश है और इसके जिम्मेदार कार्यपालक पदाधिकारी है। छात्र नेता सन्नी कुमार एवम अनुराग श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मांग पत्र दिए जाने के 1 माह बित जाने पे भी फॉगिंग मशीन का नही चल पाना ये बताता है कि कार्यपालक शहर के विकाश के प्रति कितने उदासीन है। पूर्व कॉलेज अध्यक्ष रवि गुप्ता एवम पप्पू राज ने कहा कि बाढ़ राहत सर्वे में गड़बड़ी करने वाले लोगो पे जल्द से जल्द करवाई हो।
नगर खेल कूद प्रमुख रोहित कुमार एवम अभिनव पांडे ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर इनके कार्य मे सुधार नही हुआ तो हम लोग इनकी शिकायत उच्चाधिकारी से करेगे एवम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
भवदीय पुतला दहन कार्यक्रम में फॉगिंग मशीन चालू करो, भ्रष्टाचारियों सावधान जग उठा है नौजवान, जैसे नारे लगे। पुटलदहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा कुमार,अनुराग श्रीवास्तव, अंकित राज, मनीष श्रीवास्तव, रवि रंजन मिश्रा, राजा कुमार, राजन कुमार,सिद्धि राज सिंह, राजा दुवारिया, धीरज दुवारिया,रोहित कुमार,सागर राज समेत दर्जनों शामिल थे॥
0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद के कार्यपालक का किया पुतला दहन "
एक टिप्पणी भेजें