
चालक को इंजेक्शन देकर बिस्कुट लदा ट्रक लूटा
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017
Comment
चालक को इंजेक्शन देकर बिस्कुट लदा ट्रक लूटा
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण
मोतिहारी : कलकत्ता से लाखों का बिस्कुट लेकर आ रही ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया. चालक को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे लखौरा में फेंक अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने बेहोश चालक को उठा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. होश में आने पर चालक ने ट्रक लूटकांड की कहानी पुलिस को बतायी. ट्रक चालक महेश्वर प्रसाद मसरक सिमरी गांव का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि 18 अक्टुबर को कोलकत्ता से बिस्कुट लेकर ट्रक नंबर डब्लू23बी/0561 से बगहा जा रहा था.लौरिया में रूक चाय-नाश्ता कर आगे बढा.इस दौरान भैरोगंज थाना क्षेत्र के आसपास पीकअप सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को घेर लिया.
0 Response to "चालक को इंजेक्शन देकर बिस्कुट लदा ट्रक लूटा"
एक टिप्पणी भेजें