-->
पंचायती के दौरान मुखिया से मारपीट

पंचायती के दौरान मुखिया से मारपीट

पंचायती के दौरान मुखिया से मारपीट

योगापटी ,संवाददाता प,च, विजय कुमार शर्मा

योगापटी प्रखंड क्षेत्र के बगही तुरहा टोली गांव मे पंचायती के दौरान मुखियो के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया ।साथ ही सोने की  चेन व रूपये भी छीन लिया ।इस घटना से मौके पर हंगामा खडा हो गया ।तथा भगदड़ मच गया ।ग्रामीणो ने जख्मी मुखिया प्रहलाद प्रसाद धुव्र मुखिया तथा नरेश साह को पीएचसी मे भर्ती कराया गया ।उनकी चिकित्सा कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।पुलिस को दिए आवेदन मे मुखिया पूनम देवी के ससुर धुवॅ मुखिया बासोपटी मुखिया नरेश साह तथा पिपरा नौरंगिया के प्रहलाद प्रसाद ने लिखा है कि शिझक इंद्रजीत प्रसाद व साधू साह दोनो भाईयो के बीच विवाद का निपटारा होना था ।बातचीत हो ही रही थी ।तभी पूर्व से इंद्रजीत साह के बुलाये गये असामाजिक तत्वो ने हो हल्ला शुरू कर दिया ।जब प्रतिनिधियो ने रोकना शुरू किया तो इनकी पिटाई शुरू कर दी ।जिससे मुखिया प्रहलाद प्रसाद के हाथ की उंगली टूट गई ।वही मुखिया नरेश साह को भी चोट आई है ।वही गले से सोने की चेन भी छीन लिया ।जबकि धुवॅ मुखिया के पाकेट से पांच हजार रुपये लुट लिया गया ।इधर थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि मामले मे एफआईआर दर्ज कर 
कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।जिसमे शिझक इंद्रजीत प्रसाद कृष्णा प्रसाद प्रमोद साह राजेन्द्र साह आदि लोगो को नामजद किया गया है ।

0 Response to "पंचायती के दौरान मुखिया से मारपीट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4