
अनियमित बिधुत आपूर्ति के बिरोध मे शिव सेना ने किया बिधुत बिभाग का पुतला दहन एवं प्रदर्शन , कहा प्रदेश की रघुवर सरकार हरेक मोर्चे पर विफल
अनियमित बिधुत आपूर्ति के बिरोध मे शिव सेना ने किया बिधुत बिभाग का पुतला दहन एवं प्रदर्शन , कहा प्रदेश की रघुवर सरकार हरेक मोर्चे पर विफल
राजमहल, संवाददाता।
आज सोमवार को शिव सेना जिला प्रमुख सह 01राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरली धर तिवारी की अध्यक्षता मे राजमहल बिधुत कार्यालय के समक्ष राजमहल नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे अनियमित बिधुत आपूर्ति बाधित, लो वोल्टेज, जर्जर तार एवं ट्रान्सफार्मर बदलने की मांग को लेकर बिधुत बिभाग राजमहल का पुतला दहन एवं प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा की जहा हमारे माननीय प्रधानमंत्री मेक इन इण्डिया की बात कह रहे है वही आज भी राजमहल की जनता ढिबरी युग मे जीने को विवश है। राजमहल की बिजली और लो वोल्टेज देख कर अहसास होता है की हम उस ढिबरी युग मे सही थे लेकिन आज मेक इन इण्डिया में अहम रुप निभाने वाली बिजली क्षेत्रवासी को सही से नही मिल पा रही है। बिजली कब आयेगी या जायेगी कोई बताने वाले नही है।बिजली की आंख मिचोली से जहा आम आवाम, छात्र -छात्राए , छोटे छोटे बच्चे, बृद्ध , बीमार, उधोग, सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी/ पदाधिकारी, समाचार पत्र के कार्यालय, जीवन रोधी दवाए, डाक्टर, मरीज सभी प्रभावित है। वही स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मामले पर कुछ करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे है । कभी-कभार अखबारी बयानबाजी होती है लेकिन आजतक ज्वलंत समस्या जस की तस बनी हुई है, कुछ सुधार मूलभूत सुविधा मे नही हुई। झारखण्ड की रघुवर सरकार हरेक मोर्चे पर फेल है।
आज जहां बिजली को लेकर चारो तरफ हाहाकार है वही बिजली बिभाग बिना बिजली दिए ही मनमाने ढंग से मनमाना बिजली बिल वसूल रही है।
वही आज के कार्यक्रम मे शिव सैनिको एवं आम जनता मिलकर बिजली बिभाग के कार्यालय के समक्ष ही जमकर की नारेबाजी बिजली बिभाग हाय हाय , बिजली बिभाग मुर्दाबाद , 22 घन्टे बिजली देना होगा, बिजली बिभाग के अधिकारी होश मे आओ , लो वोल्टेज से निजात दिलाओ। वही श्री तिवारी ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा क्षेत्रवासियो के समस्या के समाधान मे शिव सेना मैदान मे करेगी बगावत , अगर हमारा बगावत करना गलत है तो समझो हम भी बागी है। शिव सेना जिन्दाबाद आदि जमकर हुई नारेबाजी के उपरान्त शिव सैनिक सहायक बिधुत अभियंता राजमहल को ही 5 सुत्री मांग पत्र देने की जिद पर रहे और 5 सुत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के नाम सहायक बिधुत अभियंता राजमहल को दिये। साथ ही सुधार हेतु 15 दिन का अल्टीमेटम समय भी दिया गया है मांग पत्र मे लिखा हुआ है की अगर हमारी मांगो पर 15 दिन के अन्दर नही पुरा किया गया तो पुनः शिव सेना जनहित और आम आवाम की हक और अधिकार की लड़ाई चरणबध तरीके से उग्र करेगी।
आज के कार्यक्रम मे राजमहल नगर प्रमुख रतन मजूमदार, अनुमंडल प्रमुख राजमहल मिथुन मंडल, प्रखंड प्रमुख राजमहल शेखर कुमार, जिला महामंत्री अमरजीत ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी राजमहल बिधानसभा अभिमन्यु मंडल, जिला महासचिव स्वपन मंडल, प्रखंड प्रमुख उधवा जमरुल अंसारी, अल्पसंख्यक जिला प्रमुख हबीबुल रहमान, पतना प्रखंड प्रमुख सुबास साह, बिवेक कुमार , मुन्ना मंडल सहित भवानी सेना, युवा सेना और भारतीय बिधार्थी सेना के साथ साथ सैकड़ो शिव सैनिक शामिल हुए।
क्या है शिवसेना की मुख्यमंत्री से मांगे:-
(1) राजमहल क्षेत्रवासियो को बदतर अनियमित बिधुत आपुर्ती मे अविलंब सुधार कर कम से कम 20 घन्टे बिधुत आपुर्ती निर्बाध गति से प्रारम्भ हो।
(2) राजमहल नगर एवं हरेक ग्रामिण क्षेत्रो के पुराने एवं जर्जर तार को अविलंब बदला जाये।
(3) क्षेत्रवासियो को लो वोल्टेज से निजात हेतु आवश्यकता अनुसार बिजली ट्रान्सफार्मर बदला जाये।
(4) बिजली बंद करने या चालु करने के समय को जनता को सिधे या समाचार पत्रो या सोशल मिडिया द्वारा जानकारी उप्लब्ध कराई जाये सहित मामूली फाल्ट आने पर तुरन्त फाल्ट ठीक कर बिजली बहाल तुरन्त किया जाये।
(5) बिधुत बिभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी या मिस्त्री का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया जाये एवं 24घन्टे मोबाइल ऑन रखने और सभी से बात सही ढंग से करने का आदेश प्रदान किया जाये।
0 Response to "अनियमित बिधुत आपूर्ति के बिरोध मे शिव सेना ने किया बिधुत बिभाग का पुतला दहन एवं प्रदर्शन , कहा प्रदेश की रघुवर सरकार हरेक मोर्चे पर विफल "
एक टिप्पणी भेजें