
नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ बुजुर्ग
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017
Comment
नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ बुजुर्ग
संवाददाता बिजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट
गायघाट - दरभंगा मुजप्फरपुर एनएच 57 के किनारे पिरौछा चौक के समीप बेहोश हालत में एक बुजुर्ग को मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।बताया जाता है कि वह नशे की हालत में पाया गया है ।किसी ने नशाखुरानी गिरोह का शिकार बनाया है ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बेनीबाद ओपी महताब आलम ने इलाज केलिए सीएचसी में भर्ती कराया . बुजुर्ग की पहचान दरभंगा जिला के कमतौल निवासी सहदेव भगत (68) के रूप कि गई है ।
0 Response to "नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ बुजुर्ग "
एक टिप्पणी भेजें