-->
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने किया 4 किलो गांजा समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने किया 4 किलो गांजा समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार


भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने किया 4 किलो गांजा समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार

सच समाचार टाइम्स संवादाता बगहा पश्चिमी चंपारण विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट

भारत नेपाल सीमा पर स्थित बसंतपूर एसएसबी ने पीलर संख्या 418 के समिप नेपाल से भारतीय क्षेत्र मे प्रवेश कर चुके एक बाइक के साथ चार किलो गांजा जब्त किया । इधर जवानो को देख तस्कर बाइक छोड़ फरार हो गया ।  उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि सहायक सेनानायक राजीव कुमार के नेतृत्व मे कारवाई की गई । उन्होनें बताया  चिन्हित गया तस्कर इनारवा के खम्हिया गांव के जीतेन्द्र साह बताया जाता है जिसके विरुद्ध इनारवा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है ।

0 Response to "भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने किया 4 किलो गांजा समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4