-->
तीन शराबी गिरफ्तार , भेजे गए जेल

तीन शराबी गिरफ्तार , भेजे गए जेल

तीन शराबी गिरफ्तार , भेजे गए जेल
 
सच समाचार टाइम संवाददाता पश्चिमी चंपारण विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट

योगापटटी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव के  रविवार देर शाम शराब पीकर हंगामा मचा रहे तीन  युवक को स्थानीय योगापट्टी  थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती के दौरान ग्रामीणो के सुचना पर स्थानीय  थाना की पुलिस ने पड़रौन निवासी बृजेश मुखिया  पिता स्वर्गीय विपत मुखिया, बगड़म बैठा उर्फ हेमंत बैठा और मुकेश कुमार पिता धनीलाल साह दोनो शराबी मच्छरगांवा गांव निवासी बताया जाता है । थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने बताया कि रविवार की रात मच्छरगांवा गांव से  गिरफ्तार तिनो युवक शराब पीने के बाद स्थानीय ग्रामीणो से बकझक कर हंगामा मचा रहे थे । जिसके बाद स्थानीय लोगो  द्वारा फोन पर जानकारी दी गई । पुलिस वहा पहुंच कर तिनो  शराबीयो को गिरफ्तार कर  शराब एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

0 Response to "तीन शराबी गिरफ्तार , भेजे गए जेल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4