
चौतरवा थाना ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017
Comment
चौतरवा थाना ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सरच समाचार टाइम्स विजय कुमार शर्मा संवाददाता बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
चौतरवा थाना क्षेत्र के एक वारंटी अनवर अली पिता शेख इशलाम ग्राम बसवरिया को चौतरवा थाना ने गिरफ्तार कर आज बगहा जेल भेज दिया ।मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि उक्त वारंटी पर थाने में TRN.108/13 चौतरवा काण्ड संख्या 02/09 दर्ज था , जिसमे पुलिस इसे तलाश कर रही थी ।
0 Response to "चौतरवा थाना ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल"
एक टिप्पणी भेजें