
प्रखंड बगहा एक के कृषि पदाधिकारी ने किया क्षेत्रों का परिभ्रमण
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017
Comment
प्रखंड बगहा एक के कृषि पदाधिकारी ने किया क्षेत्रों का परिभ्रमण
सच समाचार टाइम्स बगहा पश्चिमी चंपारण विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट
प्रखंड बगहा एक के कृषि पदधिकारी पृथ्वीचन्द्र ने आज प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों का परिभ्रमण करते हुए बथवरिया पहुचे ।वही एकत्रित किसानों को बताए कि सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर दलहन व तिलहन का उन्नत किस्म का बीज प्रखंड में उपलब्ध है ,आप सभी समय से आकर बीज का उठाव कर ले । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बथवरिया के अनुज्ञप्ति प्राप्त वर्णवाल खाद भंडार के दुकान का भी जाँच-पड़ताल दुकानदार अनिल प्रसाद वर्णवाल के मौजूदगी में किये ।
0 Response to "प्रखंड बगहा एक के कृषि पदाधिकारी ने किया क्षेत्रों का परिभ्रमण"
एक टिप्पणी भेजें