
लिपिक रविन्द्र कुमार ने सिविल सर्जन कार्यालय में बर्षों से चल रहा रिश्वतखोरी का किया भंडाफोड़
लिपिक रविन्द्र कुमार ने सिविल सर्जन कार्यालय में बर्षों से चल रहा रिश्वतखोरी का किया भंडाफोड़
जमशेदपुर, संवाददाता।
जमशेदपुर के सिविल सर्जन कार्यलय में पिछले कई सालों से चल रहे कमीशन (घूसखोरी)का खेल का सिविल सर्जन कार्यलय के एक बरिय लिपिक ने मिडिया के सामने भंडा फोड़ किया वहीं बरिय लिपिक रविन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि प्रधान लिपिक बिनोद शंकर शर्मा ने हमसे 3 लाख रुपया कमीशन माँगा की सिविल सर्जन केसी मुंडा को क्रेटा गाड़ी देना है ।जब हमने कमिसन नहीं दिया तो मुझे निलंबन कर दिया गया लेकिन संघ के दवाब के बाद निलंबन वापस लिया गया। अब प्रधान लिपिक और सिविल सर्जन ने एक साजिश के तहत मिलकर हमारे ऊपर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता के लिये जो राशि सरकार से आई थी उसमें 1 करोड़ 19 लाख रुपया का झूठा गबन का आरोप मुझ पर लगा दिया गया और मुझे काफी प्रताड़ित किया जा रहा है । वहीं लिपिक रविन्द्र कुमार ने कहा कि यदि पैसा का गबन हुवा है तो कोई उच्च अधिकारी जाँच करे सच्चाई किया है सब को पता चल जायेगा यदि हम दोसी है तो मेरे ऊपर विभाग कार्रवाई करें । लेकिन किसी को झूठा बदनाम नहीं किया जाय । इतना ही नहीं बरिय लिपिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे जान को खतरा है यदि हमारे साथ कुछ होता है तो प्रधान लिपिक ,और सिविल सर्जन केसी मुंडा दोसी होंगे,:- रविन्द्र कुमार बरिय लिपिक सिविल सर्जन कार्यलय
वहीं इस मामले में जब प्रधान लिपिक बिनोद शर्मा से कमीशन के मुद्दे पर पत्रकारो ने बात करना चाहा तो पहले तो कैमरे के नजर में आना ही नहीं चा रहें थे और न ही कोई सही जबाब मिला लेकिन इतना कहा कि मेरे ऊपर लगाये गए आरोप गलत है ।
0 Response to "लिपिक रविन्द्र कुमार ने सिविल सर्जन कार्यालय में बर्षों से चल रहा रिश्वतखोरी का किया भंडाफोड़"
एक टिप्पणी भेजें