
बीएसके कॉलेज में पठन पाठन करने वाले विधार्थी 75 फिसदी कक्षा करे:- प्राचार्य डॉ. रघुनंदन राम
बीएसके कॉलेज में पठन पाठन करने वाले विधार्थी 75 फिसदी कक्षा करे:- प्राचार्य डॉ. रघुनंदन राम
बरहड़वा, संवाददाता
बीएसके कॉलेज में पठन पाठन करने वाले विधार्थी 75 फिसदी कक्षा करे इसके लिए छात्रसंघ व विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों से प्राचार्य डॉ. रघुनंदन राम ने सहयोग मांगा। इस संबंध मे 21नवंबर को डाँ. राम ने प्राचार्य कक्ष मे ही छात्रसंघ व संगठन के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक मे सर्वप्रथम छात्रसंघ व संगठन के लोगो ने डॉ.राम के पुनः बीएसके मे प्राचार्य के रूप में योगदान लेने पर बधाई दिया। बैठक में प्राचार्य डॉ.राम ने साफतौर पर कहा कि काँलेज मे शैक्षणिक वातावरण कायम करने के लिए छात्र- छात्राओं में 75% कक्षा करने मे सहयोग करना ही होगा। विधार्थियों की उपस्थिति और नियमित कक्षा को ले प्राचार्य डाँ. राम ने रायमशविरा करते हुए कई दिशा निर्देश भी निर्गत किये। वही प्राचार्य ने कहा 75% कक्षाएं ने करने वाले विधार्थी परीक्षा फार्म करने से वंचित हो सकते है।उन्होने कहाअनुपस्थित रहने वाले वैसे छात्र छात्राओं को 10 रु. अनुपस्थित शुल्क व 15 दिन अनुपस्थित रहने पर ₹500 दंड शुल्क देना पड़ेगा ।इसके अलावे भी यदि विद्यार्थी काँलेज पुनः नहीं आते हैं ,तो उनका उपस्थिति पंजी से नाम काट दिया जाएगा ।साथ ही प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के लिए महाविद्यालय चलो अभियान चलवाया जाएगा ।शिघ्र ही महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए रेस्टोरेंट, स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के साथ बैंक चालान में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रत्येक कैश काउंटर में कैशलेस, गर्ल्स कॉमन रूम ,वॉइस कॉमन रूम, क्रीड़ा कक्ष की व्यवस्था भी जल्द करवाई जाएगी। प्राचार्य ने छात्र संघ के प्रतिनिधियों से यह आग्रह किया कि वैसे छात्र जो महाविद्यालय की संपत्ति को नष्ट करते हैं उन्हें चिन्हित कर महाविद्यालय प्रशासन को उनका नाम और पता दे सरकारी संपत्ति को नुकसान करना कानूनन अपराध का भी पाठ पढ़ाया।। महाविद्यालय प्रवेश करने से पूर्व-छात्रों को प्रवेश पत्र की जांच करवाना अनिवार्य किया गया है। पीजी बीईएड इग्नू व्यवसायिक कोर्स के अलावे कौशल विकास से संबंधित पढ़ाई भी काँलेज मे प्रारंभ करवाई जाएगी ।जिसे लेकर विश्वविद्यालय व एचआरडी मंत्रालय को लिखा गया है। मौके पर छात्र संघ के सचिव अभिजीत चौधरी संयुक्त सचिव मर्सेला मुर्मू अध्यक्ष मिथुन विश्वास आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक चार्ल्स मरांडी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अमित कुमार गुप्ता उर्फ मिंटू विकास झा राहुल मंडल विष्णु कुमार विशाल कुशवाहा कुणाल महत्व के अलावा अन्य शामिल थे।
0 Response to "बीएसके कॉलेज में पठन पाठन करने वाले विधार्थी 75 फिसदी कक्षा करे:- प्राचार्य डॉ. रघुनंदन राम"
एक टिप्पणी भेजें