
गड़बड़ी की शिकायत पर जाँच को पहुँचे लोकपाल
गड़बड़ी की शिकायत पर जाँच को पहुँचे लोकपाल
साहिबगंज, संवाददाता
जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सचिव मनरेगा कमिश्नर सहित कई पधाधिकारी को पत्र लिख कर साहिबगंज जिले के तीन प्रखंड के दर्जनो योजनाओ मे अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की माँग की थी. इस कडी मे मनरेगा अयुक्त सिधार्त त्रिपाठी के निर्देस पर लोकपाल अब्दुल सुभान ने बरहेट प्रखंड मे तीन योजनाओ का निरीक्षण किया,अब्दुल सुभान ने बताया की बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत के अमरपुर से पथरचपटी गांव तक मिट्टी मोरम स ड़क निर्माण कार्य बरमसिया पंचायत के ही पीडब्ल्यूडी रोड से छोटो चन्द्रगोड़ा तक मिट्टी मोरम सड़क निर्माण कार्य.पंडारी ग्राम मे मैसा पहाड़िया के तालाब का जिर्नोधार की जांच की गयी है.यह कार्य वर्स 2011-2012 का लिया गया है.जांच मे मोरंग तो नही दिखा लेकिन कुछ पथरे मिलि है.जिससे लगता है कि कार्य किया गया है.लेकिन बरसात मे बह गया है.
0 Response to "गड़बड़ी की शिकायत पर जाँच को पहुँचे लोकपाल "
एक टिप्पणी भेजें