
खाना बनाते वक्त स्टोव फटने से महिला की मौत
खाना बनाते वक्त स्टोव फटने से महिला की मौत
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
खाना बनाते वक्त स्टोव फटने के कारण आग लगने से 22 वर्षिय महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।घटना गुरुवार की शाम करीब 6 बजे रामनगर के वार्ड न0 20 के बेला गोला की की है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा। मृतका भैसुर महेंद्र प्रसाद ने बताया की खुशबु देवी पति सुनिल प्रसाद शाम के वक्त स्टोव पर खाना बना रही थी कि अचानक स्टोव फट गया ।जिससे खुशबु के शरीर में आग बुरी तरह पकड़ लिया और जलने के कारण उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया की खुशबु का नैहर उत्तर प्रदेश के महराजगंज में है।जिसकी शादी 2013 में सुनील कुमार से हुई थी।उसको एक छोटा बच्चा भी है।वही रामनगर थाना द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया ।
0 Response to "खाना बनाते वक्त स्टोव फटने से महिला की मौत"
एक टिप्पणी भेजें