
अंतिम तिथि को 5 दिन शेष, आवेदन सिर्फ 45
अंतिम तिथि को 5 दिन शेष, आवेदन सिर्फ 45
धनबाद, संवाददाता ।।
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के छात्रों को निजी स्कूलों में एडमिशन कराना है। निजी स्कूलों की एंट्री कक्षा की कुल सामर्थ्य संख्या के आधार पर 25 फीसद सीटों पर इन छात्रों का नामांकन होना है। अभी तक विभाग मार्च-अप्रैल में आरटीई के तहत बीपीएल बच्चों को निजी स्कूलों की 25 फीसद सीट पर नामांकन दिलाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया होती रही है। इस बार अभिभावकों को नौ दिसंबर तक डीएसई कार्यालय में आवेदन जमा करने की सुविधा दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। पहले यह तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी। इसके बावजूद भी अभिभावक बीपीएल के तहत आवेदन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। चार दिसंबर यानी सोमवार तक महज 45 ही आवेदन डीएसई कार्यालय में जमा हुए। जबकि जिले के सीबीएसई स्कूलों में लगभग 700 सीटों पर बीपीएल के तहत नामांकन होना है। पिछले वर्ष 638 सीटों पर नामांकन हुआ था। आवेदन के लिए अभिभावकों के पास अब महज पांच दिन शेष है।
0 Response to "अंतिम तिथि को 5 दिन शेष, आवेदन सिर्फ 45"
एक टिप्पणी भेजें