-->
जाँच के पश्चात हीं हो पत्रकारों पर मामला दर्ज : एआईजे

जाँच के पश्चात हीं हो पत्रकारों पर मामला दर्ज : एआईजे

जाँच के पश्चात हीं हो पत्रकारों पर मामला दर्ज : एआईजे

बोकारो, संवाददाता :

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बोकारो जिला में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस का स्वागत पुष्पोपहार देकर किया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विकास चंद्र महाराज के साथ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सत्या पॉल, प्रदेश महासचिव दीपक वर्मा,  प्रदेश कार्यालय सचिव सुरेंद्र सावंत सहित कई पत्रकार मौजूद थे। संघ के लोगों ने एसपी से अनुरोध किया कि पत्रकारों पर पुलिसिया जुल्म को पूरी तरह बंद किया जाये। किसी भी मामले में पत्रकारों पर समुचित जाँचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाये। संघ के इस अनुरोध को एसपी ने स्वीकार करते हुये कहा कि इस संदर्भ में यथाशीघ्र जिले के सभी थानों में आदेश प्रेषित कर दिया जायेगा।  संघ ने जिले को अपराध मुक्त करने आदि सहित कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। इस पर एसपी ने कहा कि कुछ दिनों में जिले की तमाम तरह की स्थितियों का अध्ययन करने के बाद इस दिशा में सार्थक पहल की जायेगी।

0 Response to "जाँच के पश्चात हीं हो पत्रकारों पर मामला दर्ज : एआईजे"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4