-->
दो बच्चे की मां मजनू संग हुई फरार

दो बच्चे की मां मजनू संग हुई फरार

दो बच्चे की मां मजनू संग हुई फरार

विजय कुमार शर्मा बगहा प, च, बिहार

पिपरासी :-प.च बगहा पुलिस जिला के पिपरासी थाना क्षेत्र के मूड़ाडीह तटबन्ध गाँव से दिनांक 03-12-2017 को रात ग्यारह बजे दो बच्चे की माँ अपने आशिक के संग फरार हो गयी ।काफी खोजबीन के बाद अपहृता के पति शमसाद आलम ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिए है जिसमे अपने ही गाँव के रिआजुदीन मियां सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है । मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शमसाद के द्वारा दिये गए आवेदन पर कांड संख्या 71/17 दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा है ।

0 Response to "दो बच्चे की मां मजनू संग हुई फरार "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4