
कल्याण शर्मा ने लगाया पृथला विधायक पर जान से मारने की धमकी का आरोप
कल्याण शर्मा ने लगाया पृथला विधायक पर जान से मारने की धमकी का आरोप
विक्रम भारद्वाज
बल्लबगढ़ :- पृथला विधायक के सहयोगी रहे और क्षेत्र के उभरते नेता कल्याण शर्मा ने लगाए पृथला विधायक पर जान से मारने की धमकी दिलाने के आरोप कल्याण शर्मा ने कहा कि विधायक टेकचन्द शर्मा के कार्यालय पर हो रहा भृष्टाचार अपने चरम पर है जिसका विरोध करने से बौखलाए है विधायक, कल्याण शर्मा बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 स्थित पंडित कल्याण शर्मा के कार्यालय का है जहाँ सोमवार को क्षेत्र के उभरते नेता कल्याण शर्मा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि गत दिनों अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें उनके फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने संबंधित पुलिस को दे दी है लेकिन शिकायत देने के कई दिन बाद भी उनकी कोई सुनवाई नही हो पाई है उनकी माने तो निजी जांच से उन्हें पता लगा है कि आरोपी तो नरेश निवासी अलावलपुर है लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किये जाने के पीछे पृथला विधायक पण्डित टेकचन्द शर्मा का हाथ है जो स्थानीय प्रसासन पर पूरी तरह दबाव बनाए हुए है ताकि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ कोई कार्यवाही ना हो सके। गौरतलब है कि गत दिनों कल्याण शर्मा पृथला विधायक के साथ बतौर सहयोगी कार्य कर रहे थे लेकिन किन्ही कारणों के चलते वे विधायक से अलग हो गए उनके मुताबिक उनके अलग होने की वजह विधायक कार्यालय पर भृष्टाचार था जिसके वे खिलाफ थे इसके अलावा उन्होंने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी जमकर सवालिया निशान लगाए ।
0 Response to "कल्याण शर्मा ने लगाया पृथला विधायक पर जान से मारने की धमकी का आरोप"
एक टिप्पणी भेजें