
अर्पणा सिंह बहुरानी ने आपने निवास पर लोंगो साथ मनाई क्रिसमस डे
अर्पणा सिंह बहुरानी ने आपने निवास पर लोंगो साथ मनाई क्रिसमस डे
विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट
प्रखंड बगहा एक के डोमारिया गांव अपने निवास स्थान के गोपाल जी डेयरी फार्म पर अपने ही सेवक के छोटे लड़के शिवम को सेंटा क्लोज बनाकर सबसे पहले बच्चे सेंटा क्लोज के द्वारा गिफ्ट में टॉफी हाथो में लेकर हैप्पी क्रिस्मस डे को हर्षोल्लास के साथ मनाई अपर्णा सिंह बहुरानी ने अपने सेवक के बच्चे शिवम जो सेंटा क्लोज बने को धन्यवाद दी और बच्चे की हौसला को बढ़ाई बहुरानी ने कही की बच्चे की उत्साह बढ़ाने से बच्चे निरंतर आगे बढ़ने की हौसला प्रप्त होती है और उनको लगे कि आपने से बड़े के साथ मिलकर किसी दरबार मे प्रोत्साहन मिला और वह ख़ुशी से कोई कार्य करेगा कि हमको भी दरबार मे जाकर बड़े के साथ ख़ुशी मनाने का अवसर प्राप्त हुआ जो घूम घूम सभी के पास कर बढ़े छुटे बुजुर्ग सबको सेंटा क्लोश का टॉफी देने के साथ साथ हैप्पी क्रिस्मस डे भी कहा इस मौके पर जयेश सिंह अर्पणा सिह बहुरानी समेत गोपालजी डेयरी फार्म के ऑनर के साथ साथ मीडिया कर्मी दिवाकर कुमार और विजय कुमार शर्मा समेत सभी जनता कायकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "अर्पणा सिंह बहुरानी ने आपने निवास पर लोंगो साथ मनाई क्रिसमस डे"
एक टिप्पणी भेजें