-->
तीनपहार बाबूपूर श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में  हिन्दू  धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न

तीनपहार बाबूपूर श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में हिन्दू धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न

तीनपहार बाबूपूर श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में  हिन्दू  धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न

तीनपहाड़, संवाददाता

तीनपहार बाबूपूर श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में  हिन्दू  धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया रविंद्र कुमार सोनी  ने किया।   बैठक में प्रखंड संयोजक शत्रुघ्न हजारी सुमन्तो कुमार  बर्मन दशरथ    हलदार  तिलोकी कर्मकार राजेश कर्मकार राहुल कुमार मंडल तीनपहार संयोजक सोनटु  यादव  रणधीर मंडल
रवि कुमार शिव कुमार मंडल  देवराज गौतम राज कुमार महतो चंदन कुमार प्रेम कुमार पासवान राहुल दत्ता अभिषेक रक्षित सन्नी सोनी रंजीत मंडल गोपाल रावत वीरेंद्र यादव राजीव कुमार महतो चंदन कुमार रंजीत मंडल सुभाष महतो विजय कुमार महतो  पाचु मंडल  राम कुमार यादव मिथुन कुमार सहा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे उक्त बैठक में भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह  संयोजक संतकुमार ने कहा कि जिस प्रकार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ   राजमहल उधवा बरहरवा पाकुड आदि क्षेत्रों में जिस प्रकार से तेजी से अवैध  घुसपैठ अपना पैठ आतंकवादी संगठन से  तेजी के साथ स्थापित कर रहा है उतना ही तेजी से यहां के स्थानीय लोग भयभीत हो रहा है। प्रशासन भी स्थानीय लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। साथ साथ यह के लोग  बेरोजगार हो रहे हैं सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं सरकारी जमीन से  लेकर  पुरातत्व विभाग के पर्यटन स्थलों पर भी कब्जा जमाये हुए है। और  उक्त क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ इतना पैठ बना चुका है की मनरेगा कार्ड से लेकर वोटर कार्ड  राशन कार्ड आदि कार्ड  बनाकर सरकारी लाभ से लाभांवित हो रहे हैं और यहां के स्थानीय लोग राशन कार्ड के लिए दर दर  भटक रहे हैं पुरे जिला में  ऐसे हर पंचायतों में देखा जाए सैकड़ों की संख्या में राशनकार्ड ज्वाला योजना के तहत मिलने वाली  गैस सिलेंडर से वंचित है ये सभी   लाभ यहां अवैध रूप से बसे  घुसपैठिया लाभ उठा रहे हैं यहां के स्थानीय लोग अपने ही अधिकार से लाभ से वंचित हो रहे हैं इसका कारण है कि 17000 बांग्लादेशी घुसपैठियों को तत्कालीन  उपायुक्त महोदय 1992में  चिन्हित किए थे उन्हें अब तक उन पर कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या 17,000 से बढ़कर 34,000 हो चुका है और ये 34000 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ राशन कार्ड ज्वाला योजना प्रधानमंत्री योजना सभी सरकारी कार्यों से लाभांवित हो रहे हैं और यहां का स्थानीय लोग छूट जा रहे हैं ।  प्रखंड संयोजक शत्रुघ्न हजारी ने कहा कि  जिला प्रशासन 17000 अवैध बंगलादेशी  घुसपैठियों  पर कोई  करवाई नहीं करती है तो हिंदू धर्म रक्षा मंच सड़क पर उतर कर जन आंदोलन  करेगी ।  तीनपहाड संयोजक सेन्टु यादव ने कहा कि  मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने  के लिए  बीलओ के पास जाने पर भी  मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पा रहा है और  बीओल घर बैठे ही नाम दर्ज कर रहे है  ऐसा  सारे  बीएलओ  घर बैठे ही नाम दर्ज कर रहे हैं।

0 Response to "तीनपहार बाबूपूर श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में हिन्दू धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4