-->
बगहा थाना क्षेत्र मे शराब माफियाओ का बोल बाला

बगहा थाना क्षेत्र मे शराब माफियाओ का बोल बाला

बगहा थाना क्षेत्र मे शराब माफियाओ का बोल बाला                     

विजय कुमार शर्मा बगहा प, च,बिहार

बगहा पुलिश  जिले के बगहा थाना क्षेत्र के चखनी दलित बस्ती में  अवैध तरीके से कच्ची शराब बेचा जा रहा है और पुलिस मौन है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद भी कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध तरीके से   कच्ची शराब बेचा जा रहा है
       ग्रामीणों का आरोप है  की पुलिस तयशुदा रकम लेकर कारोबारियों को संरक्षण दे रही है। क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तियों  का कहना है कि बगहा थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर अवैध तरीके से  कच्ची शराब बेचा जा रहा है। आसानी से कच्ची शराब उपलब्ध हो जाने के कारण कम उम्र के लड़कों को भी इसकी लत लग रही है। अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा  कच्ची शराब  बेचा जाता है।जबकि स्थानीय  थानाध्यक्ष  का कहना है कि मुझे ऐसी जानकारी नहीं है। अगर क्षेत्र में अवैध रूप से  कच्ची शराब  बेचा जा रहा है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

0 Response to "बगहा थाना क्षेत्र मे शराब माफियाओ का बोल बाला"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4