
उन्नाव तहसील दिवस में सुनी गई फरियादियों की शिकायत
उन्नाव तहसील दिवस में सुनी गई फरियादियों की शिकायत
उन्नाव संवाददाता अविनाश कुमार
उन्नाव तहसील दिवस में सुनी गई फरियादियों की शिकायत आम जनता की समस्या का समय से निस्तारण हो इसीलिए तहसील दिवस का आयोजन होता है उसी परिपेक्ष में हसनगंज तहसील दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रही आज कई प्रकरण आये जिसमें ग्राम लोधाटीकू के सुभाष पुत्र स्व0 पंचम जिन्होने कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया,इसी प्रकरण में केशपती ग्राम आवागोझा की कोटेदार पर आरोप लगाया कि पात्र ग्रहस्थी में नाम होने के बावजूद कोटेदार राशन नही देता है जिसका क्रमांक नं0 215630147030 बताया, और ग्राम हरौनी के समसुदीनपुर की रघूराई पत्नी साहब लाल ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि कोटेदार किसी माह राशन व तेल देता और किसी माह नही देता है और मनमानी तरीके से राशन वितरण करता है। इसाी क्रम में ग्राम रानी खेड़ा खालसा के संजय रावत पुत्र स्व0 मोती लाल रावत ने बैंक आंफ इिण्डया हसनगंज से खाते से 48000 हजार रुपये खाते से निकाले जाने का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया!
0 Response to "उन्नाव तहसील दिवस में सुनी गई फरियादियों की शिकायत"
एक टिप्पणी भेजें