-->
घर से सब्जी लेने निकला टीटी लापता, परिवार को अपहरण की आशंका

घर से सब्जी लेने निकला टीटी लापता, परिवार को अपहरण की आशंका

घर से सब्जी लेने निकला टीटी लापता, परिवार को अपहरण की आशंका

साहिबगंज, संवाददाता।

साहिबगंज स्टेशन पर टीटी के रुप में कार्यरत मिथलेश दुबे कल शाम ड्यूटी से घर लौटने के बाद से गायब हैं. दरअसल मंगलवार शाम छह बजे मिथलेश जब घर लौटे तो पत्नी से  सब्जी लाने की बात कहकर सकरुगढ़ में स्थित आवास से निकल गये. लेकिन दो घंटा बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने मोबाइल पर कॉल किया जो स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद परिजनों ने रातभर उनकी खोज की, फिर भी कुछ पता नहीं लग पाया. वहीं आज  सुबह रेलकर्मी के पुत्र प्रियांशु दुबे ने नगर थाना में अपने पिता के लापता होने का मामला दर्ज कराया है और पिता के अपहरण की आशंका व्यक्त की है.

पुलिस कर रही है खोज:-

इस बारे में नगर थाना प्रभारी सुनील टोपनो ने बताया की आवेदन मिला है. पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है और बहुत जल्दी ही रेलकर्मी को सकुशल वापस लाने की पुलिस कोशिश करेगी. वहीं इस घटना के बाद से परिजन काफी चिंतित है.

0 Response to "घर से सब्जी लेने निकला टीटी लापता, परिवार को अपहरण की आशंका"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4