-->
मच्छरदानी बितरण में वसूली जा रही राशि

मच्छरदानी बितरण में वसूली जा रही राशि

मच्छरदानी बितरण में वसूली जा रही राशि

महेशपुर, संवाददाता :--

प्रखंड के सीलमपुर पंचायत अन्तर्गत सिराजपुर गांव में सोमवार को सहिया एवं उप मुखिया नबियत शेख द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी बितरण के दौरान कुछ लोगों से मच्छरदानी बितरण में कुछ राशि ली जा रही थी।जिससे कुछ नाराज़ ग्रामीणों के द्वारा स्वस्थ बिभाग के कर्मी को इसकी शिकायत की गई। ग्रामीण सनारुल शेख , सीलु माल , बादल भुइमालि , बाजल भुइमालि , जियाउल शेख ,सुधीर माल के अलावे दर्जनों ग्रामीण के शिकायत पर डॉक्टर अमित रंजन से पुछै जाने पर बताया की ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है सहिया द्वारा जानकारी के अभाव में कुछ लोगों से राशि ली जा रही थी।अबिलम्भ सहिया से लिए गए राशि को ग्रामीणों को वापस करा दी गई एवं ऐसी लापरवाही न करने की कड़ी हिदायत भी दी गई।

0 Response to "मच्छरदानी बितरण में वसूली जा रही राशि"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4