-->
आजसू ने चलाया जनसंपर्क अभियान , सैकड़ो युवाओ ने थामा दामन

आजसू ने चलाया जनसंपर्क अभियान , सैकड़ो युवाओ ने थामा दामन

आजसू ने चलाया जनसंपर्क अभियान , सैकड़ो युवाओ ने थामा दामन 

पाकुड़ संवाददाता 



पाकुड़ विधानसभा के अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड के पंचायत किस्मत कदमसार के ग्राम लखनपुर में जन परिचय सभा चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य सह आजसू प्रखंड अध्यक्ष हाजिकुल आलम ने की। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के संथाल परगना प्रभारी सोनू आलम और साथ में पाकुड़ नगर अध्यक्ष संजीव कुमार पासवान झिकरहट्टी पश्चिमी के अनिकुल आलम  पृथ्वी नगर पंचायत अध्यक्ष शमसाद आलम हैदर अली हबीबुर शेख अलताफ हुसैन अजमाइल शेख एवं नवी नगर पंचायत अध्यक्ष रतन मंडल पंचायत सचिव समर कुबई उपस्थित थे। आजसू पार्टी के विचारों से सहमत होकर किस्मत कदमसार के मुखिया के पति मिठू शेख गोल्डन क्लब के युवाओं एवं सैकड़ों विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आजसू पार्टी का दामन थामा। सोनू आलम एवं हाजिकुल आलम ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और साथ ही कमिटी के गठन किया गया। अध्यक्ष - आ० मालेक, सचिव- कामाल शेख, कोषाध्यक्ष - ( वार्ड सदस्य) मिनारूल शेख, संगठन सचिव- सानुवार हुसैन, प्रवक्ता- आसगार अली, कार्यकारिणी सदस्य- (1) मोबिरुल शेख (2) आकवार अली (3) नाजिबुल इसलाम (4) जामाल शेख (5) तानवीर आलम (6) मनिरुल शेख (7) आरमान शेख  तथा सक्रिय सदस्य-  (1) श्री मान्ध भास्कर (2) बोसुदेव भास्कर (3) देवा भास्कर (4) जितेन भास्कर (5) आमजाद शेख (6) आनजारुल शेख (7) आताबुल शेख (8) जाहनगीर शेख को बनाया गया | 

0 Response to "आजसू ने चलाया जनसंपर्क अभियान , सैकड़ो युवाओ ने थामा दामन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4