-->
साहिबगंज एवम पाकुड़ जिले के नगर पार्षद चुनाव में शिवसेना उतारेगी उम्मीदवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

साहिबगंज एवम पाकुड़ जिले के नगर पार्षद चुनाव में शिवसेना उतारेगी उम्मीदवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

साहिबगंज एवम पाकुड़ जिले के नगर पार्षद चुनाव में शिवसेना उतारेगी उम्मीदवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

साहेबगंज, संवाददाता

आज साहिबगंज जिले के स्थानीय परिसदन में प्रदेश उप प्रमुख एवम साहिबगंज जिला प्रमुख सह 01राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरली धर तिवारी ने नगर पार्षद चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
वहीं प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि शिव सेना आगामी नगर पार्षद चुनाव साहिबगंज, राजमहल, बरहरवा तथा पाकुड़ में अपना उम्मीदवार बिना किसी राजनीतिक पार्टी के गठबंधन के चुनाव मैदान में पूरी तैयारी और दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी।  वहीं चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेता पार्टी के कई सांसद सहित उत्तर भारत समन्वयक माननीय विनय शुक्ला सहित बिहार प्रदेश प्रमुख माननीय कौशलेन्द्र शर्मा बिहार, शिवसेना दिल्ली प्रदेश प्रमुख माननीय नीरज सेट्ठी, पंजाब प्रदेश प्रमुख माननीय योगराज शर्मा , उत्तर प्रदेश प्रमुख माननीय ठाकुर कुलदीप सिंह, झारखंड प्रदेश प्रमुख माननीय प्रभात कुमार शिवसेना झारखंड अपने समस्त टीम के साथ चुनाव प्रचार जनसंपर्क जनसभा सहित कई कार्यक्रम में भाग लेगे।   समस्त शिव सैनिक चुनाव को लेकर अभी से तैयारी प्रारम्भ कर चुके है। घर से घर जन परिचय एवम जनसंपर्क चलाया जा रहा है।
शिव सेना का चुनाव में मुख्य मुद्दा नगर की बिकास, हिंदुत्व , भय, भूख, भ्रष्टाचार, महगांई और बेहतर जन सुविधा उपलब्ध कराना होगा।
आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम माननीय प्रदेश प्रमुख श्री प्रभात कुमार झारखंड शिव सेना के आदेशानुसार आयोजित की गई।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर मंडल,  अमरजीत ठाकुर , मिथुन मंडल , जया देवी,  सावित्री देवी, नीता देवी  , मिट्ठू कुमार , गोविन्द मंडल , मुकेश साह आदि उपस्थित हुए।
वहीं शिव सेना उम्मीदवार सदस्य  जिला कार्यालय शिव सेना साहिबगंज से चुनाव पूर्व आवेदन  दिनांक 20 फ़रवरी तक प्राप्त कर आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा कर सकते है दिनांक 20 के उपरांत आवेदन मान्य नहीं होगा क्योंकि अगले प्रादेशिक बैठक में आवेदन विचारोपरांत माननीय प्रदेश प्रमुख एवम चुनाव तदर्थ इकाई द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

0 Response to "साहिबगंज एवम पाकुड़ जिले के नगर पार्षद चुनाव में शिवसेना उतारेगी उम्मीदवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4