
व्यपार मंडल के चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही परिणाम भी किया गया घोषित
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
बगहा :-बगहा प्रखंड एक में व्यपार मंडल के चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही परिणाम भी घोषित किया गया बताते चले इस चुनाव में दो सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए 24 पंचायतो के पैक्स अध्यक्ष सहित कुल 74 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।जिसमें विद्याभूषण यादव को सर्वश्रेष्ठ 43 मत प्राप्त हुए जिसके चलते प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बगहा प्रखंड एक के शशि भूषण सुमन ने विद्या भूषण यादव को विजयी घोषित किए।वही पुष्कर पांडेय विरोध में खड़े को मात्र 27 मत ही हासिल हुए।जबकि क्रॉस मतों की संख्या चार रही ।जीत का जश्न मनाते हुए सैकड़ो के संख्या में लोगो ने फूल का माला पहना कर एक दूसरे को अबीर लगा कर बधाइयां दी। मौके पर मौजूद जदयू संगठन के प्रदेश मंत्री भीष्म सहनी ,सुरेश यादव,राकेश सिंह,दया सिंह सुनील कुमार वर्मा,सुरेश प्रसाद भोला राम,मुंसक भाऊ,विद्याभूषण जमुना प्रसाद इस्मालू हक,दिवाकर चौधरी,बच्चा प्रसाद यादव एवं बेदामी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
0 Response to "व्यपार मंडल के चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही परिणाम भी किया गया घोषित"
एक टिप्पणी भेजें