
कार से विदेशी शराब बरामद
शनिवार, 6 जनवरी 2018
Comment
विजय कुमार शर्मा प, च,बिहार
डुमरियाघाट राजमार्ग 28 पर डुमरियापुल स्थित नर्सिग बाबा के मंदिर के समीप से गुरुवार की संध्या पुलिस ने लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है। वही मौके का फायदा उठा कारोबारी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कार को रोक गया तो पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी भागने लगा उसी समय पीछा किया गया तो कार को सड़क किनारे खड़ी कर कारोबारी फरार हो गया। कार से तलाशी में सीट व डिकी से रॉयल स्टेग ब्रांड 269 बोतल शराब बरामद किया है। जिसमे 750ml के 153 बोतल, 375 एम एल का 134 बोतल बिदेशी शराब बरामद शामिल है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। वही कार व शराब जब्त कर छापेमारी की जा रही।
0 Response to "कार से विदेशी शराब बरामद"
एक टिप्पणी भेजें