-->
ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों ट्रेलरो पर परिवाहन विभाग मेहरबान , बहती गंगा में पुलिस भी धो रही हाथ

ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों ट्रेलरो पर परिवाहन विभाग मेहरबान , बहती गंगा में पुलिस भी धो रही हाथ

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

बहती गंगा में पुलिस भी धो रही हाथ ।।
परिवाहन विभाग व पुलिस विभाग के रहमोकरम पर धांधले से ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों एवं ट्रैक्टर ट्रोली पर लगता है अक्सर जाम, विभागों को नही दिखाई देता ओवरलोड ट्रक ट्रेलर जबकि अन्य वाहनों को जांच के नाम पर की जाती है कार्यवाही  परिवाहन विभाग(आर टी ओ) को व लोकल पुलिस को गन्ना लदे ट्रकों व ट्रलाओ को पूरी छूट दे रखी है जबकि कर्जा से वाहन लाकर अपने परिवार को पाल रहे चालको व मैजिक, जीप, व ई रिक्शा को सरकार का धौस दिखा कर आये दिन चालान कर दिया जाता है किंतु इन गन्ना लदे ट्रकों ट्रेलरो  की जांच व काटा तथा कागज देखना भी मुनासिब नही समझा जाता  जांच व कार्यवाही करने वाले विभागों को मिल की तरफ से प्रोतसाहन दिया जाता है शायद इसी लिए पूरी छूट दे रखा है ।

0 Response to "ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों ट्रेलरो पर परिवाहन विभाग मेहरबान , बहती गंगा में पुलिस भी धो रही हाथ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4