-->
सत्यांचल टाईम्स के पत्रकार विजय कुमार शर्मा ने बचाई गन्ना लदी पलटी ट्रक चालक की जान

सत्यांचल टाईम्स के पत्रकार विजय कुमार शर्मा ने बचाई गन्ना लदी पलटी ट्रक चालक की जान

सत्यांचल टाईम्स के पत्रकार विजय कुमार शर्मा ने बचाई गन्ना लदी पलटी ट्रक चालक की जान

विजय कुमार शर्मा बिहार संवाददाता

एनएच 28 बी बगहा बाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर गन्ना लदी ट्रक पलट गया प्रखंड बगहा 2 के लक्ष्मीपुर कांटा से बगहा शुगर मिल गाना लदी ट्रक बाल्मीकिनगर स्टेशन के समीप एनएच 28 बी पर पलट गई मौके पर पहुंचे बिहार प्रदेश संवाददाता पत्रकार विजय कुमार शर्मा ने ट्रक के शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला हालाकी चालक को सर पर हल्की सी चोट आई थी और कोई हताहत नहीं हुई ट्रक उस वक्त पलटी जिस समय उसके आसपास कोई गाड़ियां नहीं थी वरना बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वही ट्रक जहां पलटी वहां बिजली के खंबे से जा टकराई और बिजली का खंबा टूट गया जिस वक्त बिजली भी थी पत्रकार विजय कुमार शर्मा के ही फोन करने पर बिजली को काटा गया कहा गया है।

जाके राखे साइयां मार सके ना कोई

सत्यांचल टाईम्स के सम्पादक समेत पूरे टीम संवाददाताओं ने बिहार प्रदेश ब्यूरो चीफ विजय कुमार शर्मा को साहसिक तथा सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4