-->
भीषण कड़ाके की ठंड मे अलाव का इंतजाम कही नहीं

भीषण कड़ाके की ठंड मे अलाव का इंतजाम कही नहीं

विजय कुमार शर्मा बगहा प, च, बिहार

बगहा:(प0च0) एक सप्ताह से जारी कड़ाके के ठंड के बाद भी प्रशासन की ओर से प्रखण्ड व मुख्यालय सहित चौक चौराहा पर अलाव का व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगो मे भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है ! बताया जा रहा है की स्थानीय नगर मे स्थित नगर वाशी व चौक चौराहा के किनारे बशे दुकानदारो सहित अन्य ने प्रशासन व नगरपालिका की स्थिति पर नाराजगी जताते काहा है की इस भीस्ण ठंड मे अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगो को काफी परसनी का सामना करना पड़ रहा है
गाँव से अस्पताल व बाज़ार आने वाले लोग ठंड के कारण काफी परेसानी झेलने को मजबूर है !

जनप्रतीनिधियों ने बताया की प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सहित अन्य भी सब कुछ देखते हुए चुप्पी साधे है अगर अस्पताल बाज़ार सहित अन्य जगहो पर अलाव का व्यवस्था किया जाता तो गाँव से आने वाले सैकड़ो लोग राहत महशुस करते ! लेकिन ऐसा नहि हों रहा है ! यह समझ मे नहि आ रहा की प्रशासन इस कड़ाके की ठंड को दरकिनार क्यूँ कर रहा है !
बाज़ार के व्यवसाय पर भी अभाव दिखाई दे रहा है !
इस कड़ाके की ठंड ने लोगो को घर से निकालने पर मजबूर कर रखा है !
ठंड ने लोगो को घर मे ही कैद कर रखा है !

0 Response to "भीषण कड़ाके की ठंड मे अलाव का इंतजाम कही नहीं "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4