
तीन तलाक के विरोध में उतरे मुस्लिम समाज के लोग
जमशेदपुर, संवाददाता
झारखंड के जमशेदपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने तीन तलाक विधेयक बिल को वापस लेने की मांग की है. वहीं इसके विरोध में मानगो चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली का पुतला दहन भी किया गया है. आपको बता दें कि इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे.मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 2 स्थित मदीना मस्जिद के सामने जुम्मे की नमाज के बाद पीस पार्टी के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल लाए जाने को लेकर अपना विरोध जताया है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने तीन तलाक बिल को वापस लेने की मांग की है.वही पत्रकारों से बात करते हुए पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार मुसलमानों के शरीयत पर हमला कर रही है, जो बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तीन तलाक बिल को राज्यसभा में सांसदों ने पास नहीं होने दिया, जिनका उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने कहा कि वो इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इस बिल को वापस लेने की मांग इसलिए कर रहे हैं ताकी वो अपनी शरीयत के हिसाब से अपने दीनी कामों को कर सकें.लिहाजा, इसमें सरकार का हस्तक्षेप उन्हें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार इस बिल को जबरन पास कर मुसलमानों पर हमला करना चाह रही है।
0 Response to "तीन तलाक के विरोध में उतरे मुस्लिम समाज के लोग"
एक टिप्पणी भेजें