-->
गन्ना लदे डबल ट्राली ट्रैक्टर टेलर से बच्ची की मौत

गन्ना लदे डबल ट्राली ट्रैक्टर टेलर से बच्ची की मौत

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

लौरिया  थाना क्षेत्र के कटैया  मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे  डबल ट्रेलर सेट से मोटरसाइकिल   टकरा गई जिस पर बैठी बबीता देवी उम्र 18 वर्ष पिता अखिलेश भगत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मोटरसाइकिल चालक  साठी थाने की खजूरिया  निवासी सुशील भगत का पुत्र गुंजन भगत को बेहतरइलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है। वही ट्रैक्टर चालक सुगंध यादव का पुत्र मोहन यादव को गिरफ्तार कर लौरिया थाना लेकर आई है।  जानकारी के अनुसार मृतक बबीता कुमारी की शादी गुंजन  भगत से तय हुई थी जिसको लेकर गुंजन बबीता को मेला दिखाने के लिए लौरियां मेला से लेकर जा रहा था।की रास्ते में कटैया शिव मंदिर के पास दुर्घटना के शिकार हो गया  ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त कर लौरिया पुलिस थाने में लेकर आई है।

0 Response to "गन्ना लदे डबल ट्राली ट्रैक्टर टेलर से बच्ची की मौत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4