
पीएम आवास योजना से घर ही बनावें, कमीशन मांगने वालों की शिकायत हमें करें - बीडीओ
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य हर हालत में पूरा करना है । सभी लाभुक ईमानदारी पूर्वक अपना मकान बनवाएं । पहला किश्त 45 हजार आपके खाते में चल जाएगा, काम कराने के बाद दूसरा व तीसरा किश्त भी मिल जाएगा । उक्त बातें सोमवार को सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी व बीडीओ लोकेश मिश्र ने कही । कार्यशाला में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि , सरकारी कर्मचारी व पीएम आवास के लाभुक थे । बीडीओ श्री मिश्र ने सभी लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने घर को बनवाने में किसी को कोई कमीशन नहीं देंगे । चाहे कोई जनप्रतिनिधि ,सरकारी कर्मचारी या दलाल ही क्यों न हो । इनमें से कोई आपको बहलाकर कमीशन माँगता है तो आप चुपचाप मेरे पास एक आवेदन के साथ आवें और उसके बाद देखें कि उस दलाल पर कार्रवाई करते हुए किस प्रकार जेल भेज जा रहा है । कोई कितना बड़ा ही क्यों न हो उसे दलाली में जेल की हवा खानी ही पड़ेगी। श्री मिश्र ने 2015 16 और 17 18 में बनने वाले करीब डेढ़ हजार से अधिक आवासों को एक चुनौती के रूप में लिया गया है, जिसे हर हालत में पूरा करना है । आपको मकान बनवाने के लिए पूरा एक लाख तीस हजार रुपया सरकार दे रही है । यदि आपको इसे बनवाने में कोई परेशानी हो तो आप लाभुक किसी का सहयोग ले सकते हैं, बशर्ते वह आपसे गलत फायदा ना उठावे । साथही 95 दिनों की मजदूरी मनरेगा के तहत मिलेगा । इधर प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी ने कहा कि आपसब अपना घर पूरे मुश्तैदी से बनवाएं। यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है । ठीक से बनवाने की अपील की । साथही प्रमुख श्री तिवारी ने लाभुकों को समझाते हुए कहा कि इस राशि को मकान बनवाने के अलावे दूसरे किसी कार्य मे खर्च नहीं करेंगे । अन्यथा आपको महिला होकर जेल भी जाना पड़ जाएगा । कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी, मनरेगा पीओ , व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक उपस्थित थे ।
0 Response to "पीएम आवास योजना से घर ही बनावें, कमीशन मांगने वालों की शिकायत हमें करें - बीडीओ"
एक टिप्पणी भेजें