
सड़क निर्माण कार्य में अपराधियों का तांडव, जलाया पोकलेन
गुमला, संवाददाता
गुमला सदर थाना के टैसेरा अंबागढ़ा के समीप अपराधियों ने गुरुवार की रात करीब 11 बजे सड़क निर्माण में लगे पोकलेन को जला दिया. पोकलेन का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है. संवेदक के अनुसार 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. टैसेरा से लेकर कुम्हारी तक 26 किमी सड़क 42 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. अपराधियों की इस करतूत के बाद पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है.
लंबे आंदोलन के बाद इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन अपराधी लेवी की मांग को लेकर काम को बाधित करने में लगे हैं. आगजनी की घटना के बाद ग्रामीणों ने बैठक भी की है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर अपराधी दोबारा इस प्रकार की हरकत करते हैं तो मजबूरन अपराधियों के खिलाफ ग्रामीण खड़ा होकर जवाब देंगे. सड़क बनने दें. नहीं तो अपराधियों की खैर नहीं. ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए पुलिस से भी सहयोग की मांग की है।
शिलान्यास से पहले अपराधियों का तांडव:-
सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से संवेदक गंगा कंस्ट्रक्शन द्वारा बनवाया जा रहा है. दो माह पहले सड़क का काम शुरू हुआ है. अभी शिलान्यास होना बाकी है. लेकिन उससे पहले ही अपराधी सड़क का काम बाधित करने में लग गये हैं. बताया जा रहा है कि अंबागढ़ा के पास पोकलेन खड़ी थी. वहां कोई नहीं था. रात को अपराधी आये और गाड़ी जलाकर चले गये. घटना की सूचना पर रात को थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे.
0 Response to "सड़क निर्माण कार्य में अपराधियों का तांडव, जलाया पोकलेन"
एक टिप्पणी भेजें