
अशिक्षित लोगों के लिए जारी किया जायेगा नारंगी रंग का पासपोर्ट, बदलेगी व्यवस्था
रांची, संवाददाता
पासपोर्ट ऑफिस अब अनपढ़ लोगों के लिए नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करेगा. यह पासपोर्ट उन लोगों को जारी किया जायेगा, जो नन मैट्रिक हैं या जिनके पास शैक्षणिक योग्यता का कोई प्रमाणपत्र नहीं है. विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है कि मार्च से नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करने का काम शुरू हो जायेगा.
पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में देश में तीन रंग के पासपोर्ट जारी होते हैं. पहला मैरून (गहरा भूरा) रंग का पासपोर्ट होता है, जो राजनयिक पदों या बड़ेे संवैधानिक पदों मसलन- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज, मुख्यमंत्री व अधिकारियों में संयुक्त सचिव के पद पर आसीन लोगों को जारी किया जाता है. दूसरा सफेद रंग का पासपोर्ट होता है, जो सरकारी डेलिगेट व सरकारी अधिकारी जो संयुक्त सचिव के पद से नीचे हैं, उनके लिए जारी किया जाता है. वहीं तीसरा ब्लू रंग का पासपोर्ट होता है, जो आम भारतीय नागरिकाें को जारी किया जाता है.
0 Response to "अशिक्षित लोगों के लिए जारी किया जायेगा नारंगी रंग का पासपोर्ट, बदलेगी व्यवस्था"
एक टिप्पणी भेजें