
परीक्षा में फेल कराने की धमकी देकर शिक्षक 6 माह तक छात्रा से करता रहा दुष्कर्म
राँची, संवाददाता।
गोविंदपुर के अशोक नगर में बुधवार को दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। ट्यूशन टीचर संतोष कुमार श्रीवास्तव 15 वर्षीय छात्रा के साथ छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
पिटाई भी करता था संतोष : पीड़िता के अनुसार टीचर संतोष श्रीवास्तव के पास वह लगभग सात महीने से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। उसी टीचर ने उसके साथ गलत किया। जब पहली बार जबरन गलत काम किया तो उसने विरोध कर दिया। इसके बाद टीचर ने धमकी दी कि वह उसे मैट्रिक की परीक्षा में फेल करा देगा। इसी तरह से धमकाकर वह छह माह से उसके साथ गलत काम कर रहा था। विरोध करने पर संतोष उसकी पिटाई भी करता था। लोकलाज के डर से उसने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी।
ट्रेन से कटने जा रही थी छात्रा : आखिरकार टीचर की हरकतों से तंग आकर छात्रा चार दिनों से ट्यूशन पढ़ने जाना बंद कर दिया। परिवार के लोगों ने जब ट्यूशन पढ़ने नहीं जाने का कारण जानना चाहा, तब वह और परेशान हो गई और गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर जान देने के लिए चली गई। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिलने पर किसी तरह से उसे बचा लिया गया। जब परिजनों को छात्रा के साथ टीचर द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी हुई तो वे उसे लेकर गोविंदपुर थाना गए और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बाद में पीड़िता की मेडिकल जांच एमजीएम अस्पताल में कराई गई।
इस संबंध में गोविंदपुर के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी संतोष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।
0 Response to "परीक्षा में फेल कराने की धमकी देकर शिक्षक 6 माह तक छात्रा से करता रहा दुष्कर्म "
एक टिप्पणी भेजें