
डीएम के औचक निरीक्षण मे 7 अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी
संतकबीरनगर, राकेश द्विवेदी
जिलाधिकारी ने सोमवार को नाथनगर ब्लाक मुख्यालय, सीडीपीओ कार्यालय बीआरसी का किया औचक निरीक्षण
बीआरसी परिसर की कमियो पर एसडीआई को लगाई फटकार, कमिया दूर करने के लिए 28 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम
धनघटा संतकबीर नगर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सोमवार को नाथनगर ब्लाक मुख्यालय, सीडीपीओ कार्यालय और बीआरसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीआरसी परिसर मे मिली कमियो पर एसडीआई को फटकार लगाई तो मनरेगा सेल और सीडीपीओ कार्यालय मे अनुपस्थिति पाए गए 7 कर्मियो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिए।
डीएम मार्कण्डेय शाही सोमवार की सुबह अचानक नाथनगर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। ब्लाक के कर्मचारियो और अधिकारियो की उपस्थिति पंजिका का जायजा लिया। मनरेगा सेल के एपीओ रिषी सिंह और मनरेगा की ब्लाक को-आर्डिनेटर नीलम शर्मा के अनुपस्थिति पाए जाने पर डीसी मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया । सीडीपीओ कार्यालय मे मुख्य सेविका सावित्री देवी, मंजू रानी, शैला सिंह, आशा देवी और तारा पाण्डेय अनुपस्थित पाई गई। जिस पर डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। बीआरसी के प्रशिक्षण कक्ष के टूटे दरवाजे, क्षतिग्रस्त फर्श और साफ सफाई का अभाव देख डीएम श्री शाही ने एसडीआई महेन्द्र प्रसाद को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने 28 फरवरी तक सभी कमियो को दूर करने और बीआरसी परिसर की बाउंड्रीवाल के निर्माण का कार्य शुरू कराने की चेतावनी जारी किया। शिथिलता बरतने पर एसडीआई के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ल भी मौजूद रहे।
0 Response to "डीएम के औचक निरीक्षण मे 7 अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी"
एक टिप्पणी भेजें