-->
भाजपा पाकुड़ नगर के निकाय चुनाव मे अपना परचम लहरायेगी:- प्रसन्ना मिश्रा

भाजपा पाकुड़ नगर के निकाय चुनाव मे अपना परचम लहरायेगी:- प्रसन्ना मिश्रा

भाजपा पाकुड़ नगर के निकाय चुनाव मे अपना परचम लहरायेगी:- प्रसन्ना मिश्रा

पाकुड़, रितु राज

भाजयूमो जिला अध्यक्ष सह युवा नेता श्री प्रसन्ना मिश्रा ने पूरे राज्य सहित पाकुड़ में होने वाले नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में अपनी बातें रखते हुए कहा कि, भाजपा पाकुड़ नगर के निकाय चुनाव मे अपना परचम लहरायेगी । पार्टी का काम है प्रत्याशी तय करना,जिसे भी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अधिकृत करेगी, भाजयूमो के कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेगी।

श्री मिश्रा ने आगे कहा कि पाकुड़ नगर की जनता सिर्फ भाजपा का  मतदाता मात्र नहीं है, बल्कि राष्ट्रवाद की विचारधारा एक-एक व्यक्ति के ह्रदय में रचा बसा है।आसन्न नगर परिषद् चुनाव में हमारा लक्ष्य सिर्फ भाजपा की जीत सुनिश्नचित करना ही नहीं है बल्कि एक बड़े अंतर से ऐतिहासिक विजय भी सुनिश्चित करना है।

सभी दल बोड़ो प्लेयर के साथ मैदान में उतरने का तैयारी कर रही है। इस चुनाव में भाजपा सिर्फ प्रत्याशी देने का काम करेगी, लड़ाई की असली तैयारी जनता खुद कर रही है। श्री मिश्रा ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में नगर में मिले ऐतिहासिक मतों के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ने के लिये हम तैयार हैं,क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता प्रतिद्वंद नहीं अनुद्वंदी हैं।

यह चुनाव ऐतिहासिक अंतर से जीत कर हम माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी को सौगात देना चाहते हैं। केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं का लाभ हमें शत् प्रतिशत् मिलेगा । पाकुड़ के विकास के मुख्य मुद्दे के साथ भाजपा संपूर्ण पाकुड़ के अस्तित्व बचाने के लिये यह लड़ाई लड़ रही है। तथाकथित धर्म निरपेक्ष दल एक सुनियोजित साजिश के साथ पाकुड़ के सामाजिक तानेबुने को समाप्त करने में लगी है, और अपने इस कुत्सित उद्देश्य को पूरा करने के परिणामस्वरूप ऐसे दल पाकुड़ शहर सहित आसपास के इलाकों में अवैध नागरिकों को बसाने का काम कर रही है। यह चुनाव पाकुड़ के भविष्य के साथ- साथ यहाँ के लोगों के अस्तित्व की लड़ाई है, और इस चुनाव के द्वारा  भाजपा पाकुड़ की पौराणिक पहचान लौटा कर लोगों को सम्मान व गर्व महसूस कराएगी ।

शहर का यूवा अपने मजबूत दृष्टिकोण के धनी ,राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत व्यक्तित्व के धनी व देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के साथ है।

0 Response to "भाजपा पाकुड़ नगर के निकाय चुनाव मे अपना परचम लहरायेगी:- प्रसन्ना मिश्रा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4