
होली के त्याैहार को देखते हुए नकली खोवा की मिठाई से पटा बाजार
होली के त्याैहार को देखते हुए नकली खोवा की मिठाई से पटा बाजार
संतकबीरनगर राकेश द्विवेदी
धनघटा संत कबीर नगर होली के मौके पर मिष्ठान की बिक्री को देखते हुए कारोबारियों द्वारा नकली खोए से निर्मित मिठाई का बिक्री तेजी पर है वही विभागीय अधिकारी माैन जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा बढ़ गया है तहसील क्षेत्र में मुखलिसपुर काली जगदीशपुर हरिहरपुर उमरिया बाजार समेत दर्जनों चौराहों पर सैकड़ों दुकानें अधिक लाभ कमाने के चक्कर में नकली खोए से मिठाई और गुजिया निर्माण शुरू कर दिया है जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है क्षेत्र गांव निवासी सुरेंदर अतुल शाही मनीष विक्रम राधे समेत तमाम लोगों का कहना है कि अगर विभाग इसी तरह साेता रहा तो बड़ी घटना का इंतजार नहीं किया जा सकता लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी का इन दुकानदारों को संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते से कारोबार तेजी से पनप रहा है लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारी अपनी ईमानदारी से काम करें तो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारोबारियों की गर्दन पर तलवार लटकेगी |
0 Response to "होली के त्याैहार को देखते हुए नकली खोवा की मिठाई से पटा बाजार"
एक टिप्पणी भेजें