-->
रास्ता बनवाने को लेकर अनशन पर बैठे व्यक्ति को समझा कर गंगा सिंह सैंथवार ने खत्म कराया अनशन

रास्ता बनवाने को लेकर अनशन पर बैठे व्यक्ति को समझा कर गंगा सिंह सैंथवार ने खत्म कराया अनशन

संतकबीरनगर राकेश द्विवेदी

संतकबीरनगर धनघटा तहसील के बरपरवा ग्राम में मंदिर पर समाजसेवी शिव कुमार सिंह सड़क बनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि 7 वर्ष पहले बरपरवा और राम जानकी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के नाम पर उखाड़ दी गई थी। तब से अभी तक नहीं बनी है ।जिससे आने जाने में बहुत दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।रास्ता अवरुद्ध है ।इसके लिए पीडब्ल्यूडी ,आर इ एस सिचाई विभाग यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत प्रेषित की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अनशन की सूचना पाते ही शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश गंगा सिंह सैंथवार बाबा फलाहारी सिंह आर ई एस के एक्सीयन डाक्टर पहुंच कर कुशल क्षेम पूछते हुए आश्वासन दीया की सड़क बनेगी तब जाकर समाज सेवी शिवकुमार ने जूस पीकर अनशन खत्म किया अनशन खत्म होने के घंण्टाे बाद धनघटा एसडीएम पहुंचे यह देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीबों किसानाेके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है अगर सरकार की यही रवैया रही तो आने वाले समय में मुंह की खानी पड़ेगी |

0 Response to "रास्ता बनवाने को लेकर अनशन पर बैठे व्यक्ति को समझा कर गंगा सिंह सैंथवार ने खत्म कराया अनशन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4