
टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा कच्ची शराब
संतकबीरनगर, राकेश द्विवेदी
धनघटा संत कबीर नगर धनघटा थाना क्षेत्र के छपरा पूर्वी गांव में चल रहे कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया इस दौरान दा साै लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए
मिली जानकारी के अनुसार स्वाट टीम ने रविवार को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया इस मौके पर पुलिस द्वारा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माैके पर 30 कुंटल लहन नष्ट किए गए वहीं धधकती हुई भट्टियों काे तोड़ने का काम हुआ पुलिस की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया और मौके से फरार होने का प्रयास किए लेकिन पुलिस की सतर्कता से दो आरोपी गिरफ्तार हो गए बातचीत के दौरान टीम प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पकड़े गए की पहचान सुरेंद्र पुत्र राम जन्म व जगदीश पुत्र मूसली निवासी तुरकौलिया के रूप में हुई छापेमारी टीम में एस आई गयासुद्दीन एस आई राकेश यादव संतोष राय कमलेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे |
0 Response to "टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा कच्ची शराब"
एक टिप्पणी भेजें